छपरा

Summer Special Train: बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

बनारस। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को तथा बनारस से 10 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को 24 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

   यहां देखिए समय और रूट

01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 09 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 12.38 बजे, कल्याण से 12.55 बजे, ईगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, जलगांव से 18.48 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खण्डवा से 21.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.01 बजे, पिपरिया से 00.52 बजे, नरसिंहपुर से 01.55 बजे, मदन महल से 03.25 बजे, कटनी से 04.50 बजे, मैहर से 06.40 बजे, सतना से 07.15 बजे, मानिकपुर से 09.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.05 बजे तथा वाराणसी से  15.50 बजे छूटकर कर बनारस 16.05 बजे पहुँचेगी।

वापसी  यात्रा की समय सारणी

वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 10 अप्रैल से 27 जून,2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 02.00 बजे, मानिकपुर से 04.22 बजे, सतना से 05.35 बजे, मैहर से 05.57 बजे, कटनी से 07.10 बजे, मदन महल से 09.40 बजे, नरसिंहपुर से 10.55 बजे, पिपरिया से 12.20 बजे, इटारसी से 15.15 बजे, खण्डवा से 18.13 बजे, भुसावल से 20.15 बजे, जलगांव से 20.42 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे, तीसरे दिन ईगतपुरी से 01.15 बजे, कल्याण से 02.50 बजे तथा ठाणे से 03.13 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 04.40 बजे पहुँचेगी।

advertisement

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close