छपरा

छपरा में अनियंत्रित एम्बुलेंस ने मजदूर को कुचल डाला, अगले महीने थी बेटी की शादी

छपरा। जिले के गड़खा मानपुर मुख्य मार्ग पर गड़खा थाना क्षेत्र के कदना में बीती रात अनियंत्रित एंबुलेंस ने घर में सो रहे व्यक्ति पर एंबुलेंस चढ़ा दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर खेल भेज दिया। मृतक की पहचान करना निवासी भरत मांझी के 47 वर्षीय पुत्र रामवचन मांझी बताया जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामवचन मांझी अपने घर में खाट पर सोए हुए थे।तभी सुबह के। 3 बजे पटना की तरफ से आ रही अनियंत्रित एंबुलेंस ने उनके घर में घुसकर उन्हे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया तथा एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया रामबचन माझी घर के इकलौता कमाओ सदस्य थे और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे घटना के बाद पत्नी राज मुनि देवी रो रो कर बेहोश हो जा रही थी।पुत्र बिहारी माझी, शिव शंकर माझी, रोहित मांझी राजू मांझी पुत्री संध्या कुमारी और राधिका कुमारी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गड़खा मानपुर मुख्य मार्ग पर कदना के समीप कुछ देर के लिए जाम कर पद जनों को सरकारी सहायता मुआवजा देने की मांग को लेकर कर रहे थे।

advertisement

अगले महीने होनी थी पुत्री की शादी

मृतक राम वचन मांझी की पुत्री की शादी की तैयारी घर में चल रही थी ।अगले महीने पुत्री संध्या कुमारी की विवाह होने वाली थी। घटना के बाद पूरा परिवार और ग्रामीण सदमे में है। घटना की सूचना मिलने के बाद जदयू नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल, शिवप्रसाद मांझी ,मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक ललितेश्वर विद्यार्थी परिजनों को ढाढस से बढ़ाया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close