उत्तर प्रदेश

रेलवे के हॉकी सितारे अतुलदीप ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिलाया कांस्य पदक

बनारस। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतुलदीप ने झाँसी (उत्तर प्रदेश) ने 04 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप-2025 में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने मणिपुर को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का फाइनल मैच पंजाब एवं मध्यप्रदेश के मध्य खेला गया, जिसमें पंजाब ने विजेता बनकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि मध्यप्रदेश उपविजेता रहा।

उल्लेखनीय है कि अतुलदीप वाराणसी जनपद के भोजूबीर स्थित लक्ष्मणपुर निवासी हैं एवं विगत नौ वर्षों से भारतीय रेलवे एवं उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। उन्होंने निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित किए हैं, जिससे रेलवे एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा है।

advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल उनके इस उल्लेखनीय योगदान पर गर्व करता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close