करियर – शिक्षाबिहार

CRAFTSMAN TRAINING SCHEME: महिलाओं को तकनीकी हुनर का तोहफा, फ्री में करें फैशन डिज़ाइन से लेकर कॉस्मेटोलॉजी तक की पढ़ाई

पटना में निशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

पटना। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI – महिला), पटना द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए महिला अभ्यर्थियों से विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

CRAFTSMAN TRAINING SCHEME

संस्थान द्वारा क्राफ्ट्समैन प्रशिक्षण योजना (CTS) के अंतर्गत फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी तथा कॉस्मेटोलॉजी जैसे दो एक वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ये पाठ्यक्रम विशेष रूप से उन महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं, जिन्होंने न्यूनतम कक्षा 10 उत्तीर्ण कर ली हो।
इन पाठ्यक्रमों में न तो कोई ट्यूशन फीस ली जाएगी और न ही परीक्षा शुल्क। यानी, पूरी तरह निशुल्क प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।

Maruti Suzuki Celerio: गरीबों की पहली पसंद बनी उच्च माइलेज और सर्वोत्तम कीमत वाली आदर्श पारिवारिक कार

Craft Instructor Training Scheme

इसके साथ ही, प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) एवं मंत्रालय के तत्वावधान में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम (CITS) के तहत भी प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षकों की तैयारी हेतु विशेष रूप से तैयार की गई है।

advertisement

PMSBY: सिर्फ 20 रूपये के खर्च में पाएं 2 लाख का सुरक्षा बीमा, गरीबों की ढाल बनी योजना

ऑनलाइन आवेदन कहां और कैसे करें?


CITS पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय अनुदेशात्मक मीडिया संस्थान (NIMI) की वेबसाइट https://nimionlineadmission.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, CTS पाठ्यक्रमों से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट https://nstiwpatna.dgt.gov.in विज़िट की जा सकती है।

 मढ़ौरा फैक्ट्री में बने रेल इंजन से अफ्रीका में दौड़ेगी ट्रेनें, 100 इंजन की होगी आपूर्ति

यह मौका उन महिलाओं के लिए खास है जो तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। रोजगार की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

इच्छुक महिला अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे समय रहते आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close