सारण के लाल व सीबीआई अधिकारी मुन्ना कुमार प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से हुए सम्मानित

छपरा। 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीबीआई में उत्कृष्ट सेवा हेतु प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित हुए सारण के लाल मुन्ना कुमार सिंह। तरैया प्रखंड के नवरतनपुर निवासी मुन्ना कुमार सिंह अपनी मेधा व कर्मठता से सीबीआई अधिकारी के रूप में देश के कई चर्चित कांडों का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर ख्याति अर्जित करने में सफलता प्राप्त की है। उनके कार्यों से प्रभावित होकर भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें पुलिस मेडल प्रदान किया। वे वर्तमान में दिल्ली सीबीआई में डीएसपी रैंक के पे होल्डर के साथ इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं।
एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुन्ना कुमार प्रारंभ से ही मेधावी रहें हैं। उन्होंने अपनी मेधा के बदौलत देश की सर्वोच्य पुलिस सेवा में सफलता के झंडे गाड़ रहें हैं। वे वर्ष 1996 में सीबीआई में बहाल हुए । विगत 26 वर्षों से वे सीबीआई में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस दौरान उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए वर्ष 2012, 2014 तथा 2019 में पुरस्कृत हुए हैं। उनके कार्यों से समस्त बिहार समेत उनके परिजन प्रभावित हैं।
वे आईआईएम बंगलौर से मैनेजमेंट हैं एवं वर्तमान में एलएलबी भी कर रहें हैं। प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा उन्होंने सारण से ही प्राप्त की है। अमनौर उच्च विद्यालय से मैट्रिक तथा स्नातक तक की शिक्षा जगदम कॉलेज छपरा से प्राप्त की है। राष्ट्पति के हाथों मेडल प्राप्त होने पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। उनके पिता प्रभुनाथ सिंह, माता चिंतामणि देवी, चाचा शम्भूनाथ सिंह, भाई पंकज सिंह, मयंक सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव







