छपरा

सारण में अज्ञात चोरों ने SBI बैंक के सीडीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 1 लाख रूपये उड़ाया

छपरा। सारण में एक बार फिर चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में लगें सीडीएम मशीन का शटर काट अज्ञात चोरों के द्वारा एक लाख दो हजार एक सौ रूपए चोरी की घटना सामने आया है।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मामला शनिवार की सुबह आस पास के लोगों के देखने के बाद प्रकाश में आया वही बगल के चाय दुकानदार के द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई।

चोरों के द्वारा सीडीएम मशीन का शटर में लगा ताला गैस कटर से काट दिया वही बैंक परिसर के बाहर लगें सीसीटीवी कैमरे की तार को काट दिया गया है। मौके पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल बल के साथ पहुंच मामले में जांच पड़ताल कर रहें हैं।

वही ब्रांच मैनेजर मुहम्मद मुमताज आलम ने बताया कि बैक परिसर में लगें सीडीएम मशीन जो रूपये जमा निकासी के लिए लगाया गया है जिसमें ग्राहकों के द्वारा रूपया जमा किया जाता है जिसमें एक लाख दो हजार एक सौ रूपए थे जो चोरो के द्वारा गैस कटर से काट चोरी कर ली गई है।

वही आस पास के कैमरे में कैद फुटेज में दिखा कि कार सवार आधा दर्जन अपराधियों के द्वारा बैंक परिसर के बाहर पहुंच चादर ओढ़ कैमरे के तार को क्षतिग्रस्त कर शटर काट चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

आपकों बताते चलें कि मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक, डुमरसन गोला में भी घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो सका।

वहीं सूत्रों ने बताया कि अपराधी लगभग-लगभग दो घंटे तक घटना को अंजाम देते रहें पर गश्ती गाड़ी को घटना का पता भी नहीं चल पाया। घटना की सूचना सुबह में ग्रामीणों के द्वारा थाना पुलिस को मिली। अब देखना यह है कि इस मामले का खुलासा होगा है या नहीं।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close