सारण में अवैध पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रात के अंधेरे में सौदा कर रहे 5 तस्कर दबोचे गए
सुनसान सड़क पर चल रहा था चोरी के मवेशियों का सौदा

छपरा। अवैध पशु तस्करी के खिलाफ सारण पुलिस की त्वरित और मुस्तैद कार्रवाई में 29 नवंबर 2025 को गरखा थाना टीम ने रामपुर जनता कॉलेज के सामने से सन्नाटे वाली सड़क पर मवेशी की चोरी-छिपे खरीद-फरोख्त कर रहे आरोपियों पर छापेमारी कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से 2 पिकअप व एक मवेशी तथा कई मोबाइल जब्त कर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
संदिग्ध भागने में सफल रहे
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरम्भिक रूप से चार व्यक्तियों को दो पिकअप तथा एक मवेशी के साथ पकड़ लिया। मौके से कुछ संदिग्ध भागने में सफल रहे जिन्हें बाद में कड़ी खोजबीन के बाद भी पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्धों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बरामद मवेशी चोरी का है और वे इस तरह की अन्य मवेशी चोरी वाली वारदातों में भी संलिप्त हैं।
पुलिस ने बरामद मवेशी और पिकअप वाहनों को विधिवत जप्त कर लिया है। मामले में गरखा थाना में कांड संख्या-905/25 के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाद में हुई दूसरी छापेमारी व तलाशी के दौरान भागे हुए एक और अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे कुल गिरफ्तार संख्या पाँच हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त (नाम व पता):
- संतोष नट, पिता मुंद्रिका नट, निवासी कोपा समहोता, थाना-कोपा, जिला-सारण।
- रिकी कुमार, पिता राजकिशोर शर्मा, निवासी रामपुर, थाना-गरखा, जिला-सारण।
- रितेश प्रसाद, पिता विरेन्द्र प्रसाद, निवासी कथुआ, थाना-दरौधा, जिला-सिवान।
- मोह. साबिर, पिता अफताबुद्दीन, निवासी हसनपुरवा, थाना-हुसैनगंज, जिला-सिवान।
- नितेश नट, पिता टुनटुन नट, निवासी गरखा, थाना-गरखा, जिला-सारण।
जप्त सामानों का ब्यौरा:
- पिकअप वाहन — 02
- मवेशी — 01
- मोबाइल फोन — 04
पुलिस कार्यवाही व जांच:
थानाध्यक्ष गरखा एवं उनकी टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मवेशी चोरी से जुड़ी अन्य वारदातों में सहभागिता के भी संकेत मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रतर तकनीकी व कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में छानबीन तेज कर दी है तथा संभावित ठिकानों पर छापेमारी और संदिग्धों के मोबाइल-फुटप्रिंट आदि की जांच की जा रही है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध पशु तस्करी पर शून्य सहनशीलता नीति अपनायी जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी व विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे की जांच जारी है और आवश्यकतानुसार और गिरफ़्तारियाँ की जा सकती हैं।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







