छपरा

अब मैट्रो के तर्ज पर रेल यात्रियों का बनाया जायेगा स्मार्ट कार्ड, कैशलेस यात्रा कर सकेंगे यात्री

छपरा। डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए सोनपुर रेल मंडल ने “रहो स्मार्ट, बनाओ स्मार्ट कार्ड” अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को कैशलेस और तेज़ टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित करना है। अभियान की शुरुआत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने की, जिन्होंने मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद को प्रतीकात्मक रूप से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड भेंट किया। इस पहल से अनारक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी। सोनपुर मंडल एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को हर यात्री तक पहुँचाने के लिए व्यापक अभियान चला रहा है, जिससे महिलाएं, विद्यार्थी, व्यापारी और कर्मचारी सभी लाभान्वित हो सकें।

इस अभियान के तहत टीटीई, बुकिंग काउंटर कर्मचारी और वाणिज्य निरीक्षक यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा और उसके फायदों के बारे में जागरूक करेंगे। यह कार्ड यात्रियों को न केवल समय बचाने में मदद करेगा, बल्कि डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा देगा।

advertisement

डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने में सोनपुर मंडल अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मुजफ्फरपुर स्टेशन ने इस दिशा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वहां एटीवीएम के जरिए 8.99 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पूर्व मध्य रेलवे के किसी भी स्टेशन में सबसे अधिक है।”रहो स्मार्ट, बनाओ स्मार्ट कार्ड” अभियान सोनपुर रेल मंडल की एक सार्थक पहल है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close