छपरा

सारण के युवक की कर्नाटक में ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में छाया मातम

मशरक सारण।मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के वार्ड -2 निवासी की कर्नाटक के भेलारी में ट्रेन से कटकर मौत हो जाने का मामला सोमवार को सामने आया। घटना की सूचना मिलने पर बहरौली गांव में कोहराम मच गया। मृतक अरूण कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष पिता स्व उदित नारायण सिंह गांव बहरौली वार्ड-2 का निवासी है। मामले में परिजनों ने बताया कि वह पिछ्ले 15 दिनों पहले ही रोजगार के लिए कर्नाटक गया था वही पर भेलारी में एलएनटी कंपनी में काम कर रहा था।

जहां ड्यूटी से वापस आने के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो गया। मृतक तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा हैं। घटना की सूचना पर गांव में मातम छाया हुआ है वही परिजनों में चित्कार मचा हुआ है। घटना की सूचना पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। वही बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि मृतक बेहद ही होनहार युवक था। परिजन घटना की सूचना पर कर्नाटक शव लाने के लिए रवाना हो गए ।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button