खेलछपरा

Pistol Shooting: सारण के शिक्षक मनोहर चंद्र ने पिस्टल शूटिंग में किया कमाल, जोनल नेशनल चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा

शिक्षक से शूटर तक का प्रेरक सफर

छपरा| सारण जिले के रिविलगंज निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राघोपुर (रिविलगंज) के प्रधानाध्यापक मनोहर चंद गुप्ता ने बिहार राज्य शूटिंग खेल में सारण का नाम सुनहरी अक्षरों में दर्ज करने वाली उपलब्धि हासिल की है । उन्होंने 35वीं बिहार राज्य रायफल एवं पिस्टल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जोनल नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

कड़ी प्रतिस्पर्धा में हासिल की सफलता

यह प्रतियोगिता 1 और 2 अगस्त को बिहार राज्य शूटिंग एकेडमी, कल्याण बीघा (नालंदा) में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के कुल 98 खिलाड़ी उतरे। इनमें से मात्र 31 प्रतिभागी ही अगले स्तर के लिए चयनित हुए। मनोहर चंद गुप्ता ने पाटलिपुत्रा गन शूटिंग एकेडमी का प्रतिनिधित्व करते हुए यह स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयोजकों ने उन्हें मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

शिक्षक से शूटर तक का प्रेरक सफर

मूल रूप से सारण जिले के निवासी मनोहर चंद गुप्ता न केवल एक दक्ष निशानेबाज हैं, बल्कि शिक्षा जगत में भी एक प्रेरणास्रोत हैं। वे वर्तमान में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और खेल व शिक्षा के बीच उत्कृष्ट संतुलन बनाए हुए हैं। उनकी यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और लगन से पेशेवर जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेल में भी श्रेष्ठता हासिल की जा सकती है।

कोच और टीम के प्रति जताया आभार

सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच बबलू गुप्ता, सहायक मोहित कुमार, और टीम मैनेजर विकी सिंह को दिया। उन्होंने कहा “कोच और टीम के मार्गदर्शन, निरंतर अभ्यास और मानसिक समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं, पूरी टीम की है।”

सारण और बिहार का गौरव बढ़ाया

इस जीत के साथ मनोहर चंद गुप्ता सारण जिले के पहले प्रतिभागी बन गए जिन्होंने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर नेशनल स्तर के लिए क्वालीफाई किया। उनकी इस सफलता पर पाटलिपुत्रा गन शूटिंग एकेडमी के संस्थापक एवं शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने बधाई दी और इसे “सारण और बिहार के लिए गर्व का क्षण” बताया।

बधाइयों की झड़ी

उनके सम्मान में शिक्षकों, साथियों और शुभचिंतकों ने भी बधाई संदेश दिए। शुभकामनाएं देने वालों में छपरा स्टडी पॉइंट के एम.के. सिंह, उ.म.वि. लंगड़ी ढेलहारी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार, सहायक शिक्षक कुमार विजय शंकर सिंह, मोहम्मद नईम, कंचना कुमारी, शमा अफ़रोज़ सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।

नेशनल चैंपियनशिप में अब होगी चुनौती

जोनल नेशनल चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के बाद अब उनकी निगाहें नेशनल पदक जीतने पर टिकी हैं। आने वाले दिनों में उनका लक्ष्य देश के शीर्ष शूटरों के बीच अपने प्रदर्शन से बिहार और सारण का नाम और रोशन करना है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close