60kmpl माइलेज, 149CC इंजन और new लुक के साथ Launch हुई Yamaha FZ-S Fi बाइक
60kmpl माइलेज, 149CC इंजन और new लुक के साथ Launch हुई Yamaha FZ-S Fi बाइक

60kmpl माइलेज, 149CC इंजन और new लुक के साथ Launch हुई Yamaha FZ-S Fi बाइक Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपनी पॉपुलर बाइक FZ-S Fi का 2025 ईयर मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत करीब सवा लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा रखी है।
Yamaha FZ-S Fi बाइक फीचर्स डिटेल्स
Yamaha FZ-S Fi Hybrid के फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में 149cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसे बैटरी सेटअप के साथ जोड़ा गया है. बाइक का इंजन 12.4hp और 13.3 Nm का पावर आउटपुट देता है. यह इंजन OBD-2B के अनुरूप है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बेचा जाता है. यामाहा की इस बाइक का ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किमी प्रति लीटर है, जिसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यामाहा की इस बाइक का टैंक फुल कराने पर इसे 750 km से ज्यादा चलाया जा सकता है.
Also read :-124CC इंजन के साथ 40kmpl माइलेज के साथ सुपर सॉलिड स्पेसिफिकेशन के साथ Launch हुई New KTM 125 Duke बाइक
Yamaha FZ-S Fi बाइक फ्यूल डिटेल्स
Yamaha FZ S Fi 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 45 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। लंबी दूरी के सफर के लिए इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियर टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। यह बाइक स्टाइलिश अलॉय व्हील के साथ आती है।