Strong Room: सारण के सभी 10 विधानसभा वज्रगृहों पर कड़ी निगरानी, संयुक्त सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण
किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई

छपरा। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के प्रथम चरण में मतदान सम्पन्न होने के बाद, निर्वाचन विभाग द्वारा सभी जिलों में स्थापित वज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) और मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में विभागीय मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी के तहत निर्वाचन विभाग के संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहू ने रविवार को बाजार समिति, छपरा स्थित वज्रगृह परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सारण जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल के साथ-साथ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने भी किया निरीक्षण
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने भी बाजार समिति परिसर स्थित सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों के वज्रगृहों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश और निगरानी व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने परिसर में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा चुनाव आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था, बैरिकेडिंग और रात्रि गश्ती व्यवस्था की भी जांच की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना तक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
बाजार समिति परिसर में इस समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम परिसर को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा में रखा गया है। जिसमें केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, राज्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







