Saran News: कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने वाले सब-इंस्पेक्टर को SSP ने किया निलंबित
दरियापुर के अपर थानाध्यक्ष को किया निलंबित

छपरा। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में सारण पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए डेरनी थाने के अपर थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद सुनील कुमार को 20 अगस्त को जलालपुर थाना में लंबित कांडों का प्रभार सौंपने के लिए भेजा गया था। लेकिन 29 अगस्त अपराह्न तक वे न तो जलालपुर थाना पहुंचे और न ही लगभग 65-70 लंबित कांडों में से किसी का प्रभार सौंपा। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि वे अपने घर चले गए थे और अब तक किसी भी कांड का जिम्मा नहीं लिया।
अधिकारियों ने माना कि यह आचरण एक पुलिस पदाधिकारी के लिए न केवल गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि मनमानेपन और स्वेच्छाचारिता को भी दर्शाता है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही, 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया गया है। तय समय में जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः शुरू हो जाएगी।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्यों की अनदेखी और अनुशासनहीनता की किसी भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा। दोषी पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।