सारण के 318 पंचायतों में बनेगा खेल मैदान, मिशन-100 डे के तहत 10 हजार आवास का होगा निर्माण  

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जिला के सभी 318 पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से खेल मैदान को विकसित करने के लिये कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 186 पंचायतों में खेल मैदान को चिन्हित किया गया है जिसमें से 125 खेल मैदान के लिये तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई पूरी की गई है। जिलाधिकारी ने 21 नवंबर तक शेष पंचायतों में खेल मैदान को चिन्हित करते हुये शत प्रतिशत पंचायतों के लिये योजनाओं की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया को पूर्ण करने का स्पष्ट निदेश दिया। सभी पंचायतों में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा स्थल भ्रमण कर सभी चिन्हित स्थलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करेंगे।

दस हजार आवास निर्माण का रखा गया लक्ष्य:

 सारण के डीएम अमन समीर ने बताया कि  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मिशन 100 डेज के तहत सारण जिला में लगभग 10 हजार नया आवास निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लगभग 9 हजार लाभुकों को  प्रथम किश्त एवं 2 हजार लाभुकों को द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आवास पर्यवेक्षक को इसकी दैनिक मोनिटरिंग सुनिश्चित कर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य को पूरा कराने का निदेश दिया गया।

    जल-जीवन हरियाली के तहत पईन की उड़ाही:

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिन पंचायतों में पाइन की उड़ाही का कार्य शेष है, कार्य को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। जहाँ भी चापाकलों के पास सोख्ता का निर्माण नहीं हुआ है, वहाँ इसका निर्माण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, निदेशक डीआरडीए कय्यूम अंसारी, डीपीओ मनरेगा सहित अन्य पदाधिकारी तथा विडियो वोन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।