छपरा के रास्ते हावड़ा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, लगाया गया है 18 LHB कोच

छपरा। छपरा के रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने राहत दी है। छपरा के रास्ते हावड़ा तक विशेष ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। रेलवे ने यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पहले से चलाई जा रही ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इससे छपरा के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। गाड़ी संख्या 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार लालकुआं से प्रत्येक गुरुवार को 1 से 29 अगस्त, तक और हावड़ा से 2 से 30 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को 5 फेरों के लिये बढ़ाई गई है।
छपरा के यात्रियों को मिलेगा विशेष फायदा
इस ट्रेन के संचालन से छपरा के यात्रियों को विशेष फायदा मिलेगा। यह ट्रेन गुरुवार को दोपहर 1:35 मिनट पर लालकुआं से चल कर दूसरे दिन सुबह 8:05 मिनट पर छपरा पहुंचेगी और रात 9:30 मिनट पर हावड़ा पहुचेगी। वहीं, हावड़ा से शुक्रवार रात 9:30 में चल कर दूसरे दिन दोपहर 4:50 मिनट पर पहुंचेगी और तीसरे दिन रात 1:55 मिनट पर लालकुआ पहुंचेगी।
छपरा से 8 बजे खुलेगी ट्रेन
05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्म कालीन विषेष गाड़ी लालकुआं से 13.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.57 बजे, भोजीपुरा से 15.10 बजे, पीलीभीत से 16.00 बजे, पूरनपुर से 17.05 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.45 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे 5.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 8.05 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जं. 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, जसीडीह से 15.32 बजे, आसनसोल से 17.05 बजे, दुर्गापुर से 17.37 बजे, बर्द्धवान से 18.52 बजे और बण्डेल से 20.02 बजे छूटकर हावड़ा 21.30 बजे खुलती है।
समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के रास्ते होगा परिचालन
05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्म कालीन विशेष गाड़ी हावड़ा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से 00.30 बजे, बर्द्धमान से 1.30 बजे, दुर्गापुर से 2.22 बजे, आसनसोल से 3.30 बजे, जसीडीह से 5.07 बजे, किऊल से 6.50 बजे, बरौनी जं. से 10.00 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.45 बजे, तमकुही रोड से 19.22 बजे, पडरौना से 20.02 बजे, कप्तानगंज से 21.15 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, खलीलाबाद से 22.57 बजे, बस्ती से 23.30 बजे, तीसरे दिन गोंडा से 00.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे, गोला गोकरननाथ 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 10.55 बजे, भोजीपुरा से 12.05 बजे और किच्छा से 12.55 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे खुलती है।
गाड़ी में शयन यान श्रेणी के 6 कोच
इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 1, एलएसएलआरडी का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयन यान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 18 एलएचबी कोच लगाये जायेंगे।
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान



