Special Train: छठ-दिवाली में आसानी से घर लौटेंगे प्रवासी, छपरा के रास्ते नई दिल्ली से 63 फेरों में चलेगी स्पेशल ट्रेन
दशहरा–छठ पर नई दिल्ली–दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान

छपरा। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ी सौगात दी है। आगामी दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर नई दिल्ली और दरभंगा के बीच पूजा विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन वाया देवरिया सदर, सीवान और छपरा होकर चलेगी।
रेलवे के अनुसार, 04450/04449 नई दिल्ली–दरभंगा–नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचालन नई दिल्ली से 29 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रतिदिन होगा। वहीं दरभंगा से यह ट्रेन 30 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। इस अवधि में कुल 63 फेरे संचालित किए जाएंगे।
त्योहारों के मौसम में लाखों यात्री अपने घर लौटते हैं, ऐसे में इस अतिरिक्त ट्रेन से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे ने कहा कि पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों की यात्रा न केवल सुगम होगी बल्कि भीड़ का दबाव भी कम होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम टिकट बुक कर सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का लाभ उठाएँ।
यहां देखिए ट्रेन का समय और रूट चार्ट
04450 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 15.10 बजे प्रस्थान कर गाज़ियाबाद से 15.52 बजे, अलीगढ़ से 17.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.10 बजे, उन्नाव से 22.45 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 00.08 बजे, बादशाहनगर से 00.45 बजे, गोंडा से 03.05 बजे, गोरखपुर से 06.10 बजे, देवरिया सदर से 07.10 बजे, सीवान से 08.20 बजे, छपरा से 09.35 बजे, सोनपुर से 11.30 बजे, हाजीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे तथा समस्तीपुर से 14.40 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुँचेगी।
30 सितंबर से 1 तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
वापसी यात्रा में, 04449 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 30 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक प्रतिदिन दरभंगा से 18.15 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 20.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.20 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन सोनपुर से 00.07 बजे, छपरा से 02.00 बजे, सीवान से 03.10 बजे, देवरिया सदर से 04.15 बजे, गोरखपुर से 05.45 बजे, गोंडा से 08.30 बजे, बादशाहनगर से 11.00 बजे, ऐशबाग से 12.00 बजे, उन्नाव से 13.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.45 बजे, अलीगढ़ से 20.05 बजे तथा गाज़ियाबाद से 22.10 बजे छूटकर नई दिल्ली 23.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।



