छपरा

त्योहारों में बड़ी सौगात, छपरा के रास्ते पटना से आनंद विहार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की भीड़ पर रेलवे का फ़ैसला, 22 और फेरे लगाएगी विशेष ट्रेन

छपरा। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत 04090/04089 आनंद विहार टर्मिनस-पटना-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी, बलिया एवं छपरा होते हुए चलेगी।

उद्देश्य

त्योहारों में बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार लौटने वाले यात्रियों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। नियमित ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस विशेष ट्रेन की सुविधा को आगे बढ़ाया है।

बलिया-छपरा होकर चलेगी ये ट्रेन

04090 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन 14.25 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 21.35 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं0 से 00.25 बजे, वाराणसी से 03.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 05.00 बजे, बलिया से 06.00 बजे, सहतवार से 06.22 बजे, सुरेमनपुर से 06.50 बजे, छपरा से 08.15 बजे तथा पाटलिपुत्र से 10.20 बजे छूटकर पटना 11.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा का समय देखिए

वापसी यात्रा में 04089 पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 नवम्बर, 2025 तक पटना जं0 से प्रतिदिन 18.20 बजे प्रस्थान कर पाटलिपुत्र से 18.55 बजे, छपरा से 21.10 बजे, सुरेमनपुर से 21.50 बजे, सहतवार से 22.13 बजे, बलिया से 22.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.40 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 01.55 बजे, प्रयागराज जं0 से 04.45 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 07.55 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 14.50 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close