
छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर गोमतीनगर से भागलपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05090 गोमतीनगर-भागलपुर विशेष गाड़ी गोमतीनगर से 22 फरवरीको एकल यात्रा के लिए चलाई जायेगी।
05090 गोमतीनगर-भागलपुर विशेष गाड़ी गोमतीनगर से 22 फरवरी, 2024 को 10.00 बजे प्रस्थान कर गोण्डा से 11.58 बजे, बस्ती से 13.11 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 16.05 बजे, सीवान से 17.00 बजे, छपरा से 18.35 बजे, हाजीपुर से 20.05 बजे, बरौनी से 22.25 बजे तथा दूसरे दिन मुंगेर से 00.17 बजे छूटकर भागलपुर 04.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।




Publisher & Editor-in-Chief