छपरा से गुजरात जाने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, वड़ोदरा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

छपरा

छपरा। छपरा से गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब छपरा से बड़ोदरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही भारी भीड़ को देखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन वड़ोदरा से 02 एवं 09 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा। इस विशेष गाड़ी के गोविन्दपुरी स्टेशन के समय में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी गोविन्दपुरी स्टेशन पर 23.30 बजे पहुंचकर 23.35 बजे छूटेगी ।

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02 एवं 09 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 13.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 14.32 बजे, बनारस से 16.52 बजे, प्रयागराज जं. 19.20 बजे, गोविन्दपुरी से 23.35 बजे, दूसरे दिन इटावा से 02.42 बजे, टुण्डला से 03.37 बजे, आगरा फोर्ट से 04.20 बजे, बयाना से 06.22 बजे, गंगापुर सिटी से 07.55 बजे, सवाई माधोपुर से 09.07 बजे, कोटा से 10.40 बजे, नागदा से 14.02 बजे, रतलाम से 14.55 बजे तथा गोधरा से 17.37 बजे छूटकर वड़ोदरा 19.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।