छपरा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ होगा झंडोतोलन कार्यक्रम

छपरा।छपरा में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम पूर्ववत स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जो अतिविशिष्ट महानुभावों मुख्य समारोह स्थल पर नही पहुंच पायेंगे उन्हें जिला प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उनके घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि सभी सरकारी कायालयों में पूर्व की तरह झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित होगें । पूर्वाह्न 8:35 बजे पुलिस अधीक्षक सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा, पूर्वाह्न 8:40 बजे समाहर्त्ता सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा, पूर्वाह्न 8:45 बजे पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा, पूर्वाह्न 8:50 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा, पूर्वाह्न 8:55 बजे परेड निरीक्षण के उपरांत पूर्वाह्न 09:00 बजे राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन होगा। पूर्वाह्न 09:45 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा आयुक्त कार्यालय भवन पर झंडोतोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 09:55 बजे जिलाधिकारी सारण के द्वारा समाहरणालय कार्यालय भवन पर झंडोतोलन किया जाएगा। 10:15 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा कार्यालय भवन पर झंडातोलन किया जाएगा। 10:25 बजे पूर्वाह्न में उप विकास आयुक्त अपने कार्यालय भवन पर झंडातोलन करेंगे। 10:40 बजे पूर्वाह्न में छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा।
मुख्य समारोह स्थल एवं शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहा एवं महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम का निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व की तरह विभिन्न महादलित टोलों में पदाधिकारीगणों के द्वारा झंडातोलन किया जाएगा। इस बार महादलित टोलों को पूर्व से चिन्हित कर स्वतंत्रता दिवस के एक सप्ताह पूर्व वहाँ शिविर लगाकर वहाँ चल रहे विकासकार्यों / समस्याओं का निराकरण कर 15 अगस्त के दिन पूर्व की तरह झंडातोलन किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्त्ता सारण, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं परामर्शदात्री समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close