छपरा से अमृतसर तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, थावे वालों को भी मिलेगा फायदा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन की ओर से छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05161/05162 छपरा-अमृतसर-छपरा वाया थावे, कप्तानगंज पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 5, 12 और 19 नवंबर को और अमृतसर से 6, 13 और 20 नवंबर को 3 फेरों के लिए किया जाएगा। इससे छपरा के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

सीवान थावे होकर चलेगी ट्रेन

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि गाड़ी संख्या 5161 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 5, 12 और 19 नवंबर तक हर मंगलवार को छपरा से 19.55 बजे खुलेगी। इसके बाद सीवान से 20.50 बजे, थावे से 21.28 बजे, तमकुही रोड से 22.05 बजे, पडरौना से 22.40 बजे, कप्तानगंज से 23.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, खलीलाबाद से 01.22 बजे, बस्ती से 01.50 बजे, गोंडा से 03.15 बजे, बुढ़वल से 04.22 बजे, सीतापुर से 05.55 बजे, बरेली से 09.10 बजे, मुरादाबाद से 10.53 बजे, सहारनपुर से 14.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 14.27 बजे, अम्बाला कैंट से 15.20 बजे, ढंडारी कलां से 16.55 बजे, जलंधर सिटी से 18.10 बजे तथा ब्यास से 18.45 बजे खुलकर अमृतसर 19.30 बजे पहुंचेगी।

अमृतसर से खुलने का समय जानिए

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05162 अमृतसर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 6, 13 और 20 नवंबर को अमृतसर से 22.45 बजे खुलेगी। इसके बाद ब्यास से 23.17 बजे, जलंधर सिटी से 23.58 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलां से 01.15 बजे, अम्बाला कैंट से 02.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 03.38 बजे, सहारनपुर 04.20 बजे, मुरादाबाद से 07.50 बजे, बरेली से 09.14 बजे, सीतापुर से 12.18 बजे, बुढ़वल से 14.42 बजे, गोंडा से 15.45 बजे, बस्ती से 17.15 बजे, खलीलाबाद से 17.50 बजे, गोरखपुर से 18.45 बजे, कप्तानगंज से 19.50 बजे, पडरौना से 20.42 बजे, तमकुही रोड से 21.15 बजे, थावे से 22.05 बजे तथा सीवान से 22.55 बजे खुलकर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी।

 इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 1, एलएसएलआरडी का 1, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 और वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 8 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।