बिना टिकट यात्रा करनेवालों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान, 178 यात्री पकड़े गए

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। वाराणसी मंडल के वाराणसी-छपरा रेल खण्ड को आधार बनाकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान द्वारा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विष्णु चन्द मीणा , बेलाल अहमद एवं चल टिकट निरीक्षको की टीम के साथ सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान वाराणसी –छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, ताप्तिगंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लिक्ष्वी एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस आदि गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग की गई है।

अवैध वेंडरो पर भी हुई कार्रवाई:

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान द्वारा इन गाड़ियों में यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया साथ ही साथ अवैध वेंडर्स को भी पकड़कर नियमपूर्वक कार्यवाही भी की गई ।

178 रेल यात्रियों से जुर्माना :

इस टिकट जांच अभियान टीम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के साथ 17 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल केजवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले-178 एवं अनियमित टिकट पर बयालीस हजार एक सौ पचास रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया ।

सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।