छपरा

Chhapra Nagar Nigam: निगम का 408 करोड़ का बजट पारित, टैक्स वसूलने वाली स्पेरो एजेंसी होगी ब्लैकलिस्टेड

महापौर के नेतृत्व में जनहित की योजनाओं को मिली हरी झंडी

छपरा। छपरा नगर निगम की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 408 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया गया। महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में 14 दिसंबर 2024 को आयोजित बैठक में नगर निगम के विकास, पारदर्शिता और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक की शुरुआत पिछली सशक्त स्थायी समिति की संपूर्ण पुष्टि के साथ हुई, जिसके उपरांत नए बजट प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया। बजट पर विस्तार से परिचर्चा हुई, जिसके बाद इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

Tickect Checking: छपरा-वाराणसी रेलखंड पर बिना टिकट यात्रा करते 13हजार से अधिक यात्री पकड़े गए, 94 लाख का जुर्माना

स्पेरो टैक्स एजेंसी पर कठोर रुख

बैठक में स्पेरो टैक्स एजेंसी की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कई पार्षदों ने एजेंसी पर गलत टैक्स वसूली, फर्जी रसीद जारी करने और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए। वार्ड पार्षद स्वेता पाण्डेय और डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने स्पेरो एजेंसी को पटना की तर्ज पर ब्लैकलिस्ट करने और उस पर एफआईआर दर्ज करने का प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे सभी पार्षदों ने समर्थन दिया। महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने निर्देश दिया कि एजेंसी द्वारा उपयोग किए जा रहे सॉफ़्टवेयर को नगर निगम को हस्तांतरित करने के बाद एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

advertisement

सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइट और पानी पर केंद्रित विकास योजनाएं

बैठक में पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्ड की समस्याओं और विकास योजनाओं को उठाया गया:

  • वार्ड 27 के पार्षद संभु बैठा ने अपने वार्ड में एक भी योजना न जाने पर नाराजगी जताई।
  • वार्ड 14 के पार्षद भोदा जी ने धर्मनाथ मंदिर से निचला रोड तक सड़क निर्माण में टेंडर में देरी पर सवाल उठाया।
  • पार्षद संतोष कुमार उर्फ मंटू जी ने सड़क, नाले और स्ट्रीट लाइट की खराब स्थिति की बात उठाई।
  • वार्ड 35 के पार्षद श्याम बाबू ने पहले से लगी स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता और मरम्मत पर आपत्ति जताई।
  • तिरंगा लाइट की खराबी पर चर्चा हुई और उसे शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।

छपरा में UPSC-BPSC और रेलवे-बैंकिंग की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा Study Kit

महत्वपूर्ण जनहित प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • सभी वार्डों में वॉटर एटीएम लगाने पर सहमति बनी ताकि नागरिकों को शुद्ध पेयजल सुलभ हो सके।
  • गरीब एवं बेघर लोगों के लिए आवास योजना को बजट में शामिल किया गया।
  • मलिन बस्ती उदारीकरण योजना के तहत आवास निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया।
  • नगर क्षेत्र में वृद्ध आश्रय स्थल खोलने का प्रस्ताव भी पास किया गया।
  • प्रदूषण नियंत्रण हेतु सभी वार्डों में पेड़ लगाने और सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालयों के निर्माण हेतु बजट प्रावधान की मंजूरी दी गई।
  • शहर में राष्ट्रीय ध्वज स्थल एवं महत्वपूर्ण स्थलों के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

नगर आयुक्त का घोषणा: अगली बैठक नये सभागार में

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि अगली बोर्ड बैठक नए नगर निगम सभागार में आयोजित की जाएगी। सभी पार्षदों ने इसके निर्माण हेतु शॉर्ट टेंडर प्रक्रिया से कार्य प्रारंभ करने पर सहमति जताई।

कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा

  • पार्षद कृष्ण कुमार शर्मा ने सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान में देरी पर चिंता जताई और समय पर वेतन सुनिश्चित करने की मांग की।
  • दैनिक एवं संविदा कर्मियों की सैलरी में वृद्धि का प्रस्ताव भी सदन में रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में  विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, विधान परिषद सदस्य डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य – कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत राय, संजय प्रसाद, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, समेत नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close