छपरा में बैंक लूटकांड का SP ने किया खुलासा, मुख्य सरगना समेत 4 अपराधी दबोचे गये

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के अमनौर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से हुई लूटकांड में सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूटकांड का खुलास कर दिया है। एसआईटी की टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट के 2 लाख 60 हजार रूपये बरामद किया गया है। इसके साथ हीं अपराधियों के पास हथियार भी बरामद किया गया है। अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर 8,94,988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे। इस संबध में अमनौर थाना कांड संख्या 164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक, कुमार आशिष के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन मढौरा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में किया गया। विशेष अनुसंधान दल द्वारा 72 घंटे के अंदर तकनीकी और मैनुअल अंनुसधान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मनी सिरिसिया थाना अPOI()PYT{}मनौर से अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं दो अन्य भागने में सफल हो गये।

इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सेंट्रल बैंक में लूटी गई राशि में से 2,40,050 रूपये, घटना में प्रयुक्त 01 बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 लूटी गई मोबाईल, घटना के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधियों के नाम 1. मनीष राय, 2. जानू कुमार साह, 3. पिन्टु कुमार है।
पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया मुख्य सरगना
इस कांड के मुख्य सरगना प्रितम कुमार घटना के बाद दक्षिण दिनाजपुर (प0बंगाल) भाग गया था, जिसे तकनीकी सहयोग के आधार पर दक्षिणी दिनाजपुर से गिरफ्तार किया गया, और उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके पास से लूट का नगद 22,000 रूपया, दो देशी कट्टा, 04 बारह बोर का कारतूस एवं तीन 0.315 बोर का कारतूस बरामद हुआ, जिस संबध में अमनौर थाना कांड संख्या 171/24 कांड दर्ज किया गया है। प्रीतम के खिलाफ सारण जिले के अलग-अलग थाना में 18 अपराधिक मामले दर्ज है।लिस अधीक्षक, सारण के द्वारा इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. पिन्टु कुमार, उम्र 21 , पिता सुदामा राय, सा0 रूस्तमपुर, थाना गरखा, जिला सारण।
2. मनीष कुमार राय, उम्र 28 वर्ष, पिता मौजी लाल राय, सा0 कुदरबंधा, थाना गरखा, जिला सारण।
3. जानू कुमार साह, उम्र 21 वर्ष, पिता संतोष कुमार साह, सा0 मनीसिरिसिया, थाना अमनौर, जिला सारण।
4. प्रितम कुमार, पिता स्व0 उपेन्द्र राय, सा0 जहरी पकड़ी, थाना अमनौर, जिला सारण।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणीरूदृ
• घटना कारित करने में इस्तेमाल किया गया 04 देशी कट्टा एवं 11 कारतूस।
• लूटी गयी राशि दो लाख बासठ हजार पचास रूपया।
• लूटी गयी मोबाईलदृ 02
• घटना कारित करते समय पहना हुआ कपड़ा, चप्पल/जूता।
• घटना कारित करने में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटरसाईकिल।