धूमधाम सें मनाया गया सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय का 28वां स्थापना दिवस, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से अभिभावकों का मन-मोहा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह रिविलगंज बाजर स्थित विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक सुशिल कुमार पुरी (पुरी बाबा) ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से की गई। इसके बाद बच्चो के नाट्य एवं रंगारंग प्रस्तुति ने दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने जल ही जीवन है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरुकता अभियान पर अपने वक्तव्य की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक रामनाथ सिंह (2011में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित) को विद्यालय परिवार ने शॉल और रामचरितमानस देकर सम्मानित किया। अपने अभिभाषण के दौरान मुख्य अतिथि रामनाथ सिंह ने भारतीय संस्कृति के महत्व से छात्रों को अवगत कराया और बच्चो को भाईचारे और आपसी सद्भाव के साथ मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही, साथ ही वो बच्चों द्वारा प्रस्तुत अद्मभुत कार्यक्रम से अभिभूत नजर आए और सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम में साक्षी, आस्था, अंकिता, स्वीटी, अंजली, अनिमेष किशोर, मोहिसिन तथा अन्य सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह के अंत में विद्यालय की संचालिका सुशीला पुरी, विजया दुबे, शमीम सर, रिना गिरि काजल, अंजली, सोनी, आरजू, लव और इम्तियाज सर ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को धन्‍यवाद दिया।