सारण के लाल रमण ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर किया जिले का नाम रौशन, माता-पिता ने कंधे पर लगाया स्टार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा के मांझी प्रखंड के महम्मदपुर भाठा गांव निवासी और नेवी में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात अशोक मिश्रा के बेटे रमण मिश्रा ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया है। शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून के चेसवुड में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट का ताज पहनाया गया।

रमण के माता और पिता ने जब उनके कंधे पर स्टार लगाया तो खुशी के मारे उनके आंख से आंसू छलक गए। रमण के नाना स्वर्गीय वाचस्पति मिश्रा जिले के टेकनिवास गांव के रहने वाले थे। वह भी सेना में जूनियर कमांडिंग ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे।

रमण के मामा श्याम सुंदर मिश्रा और नित्यानंद मिश्रा ने बताया कि रमण स्कूल के दिनों से ही मेधावी छात्र था और देश की सेवा करने का जज्बा उसमें कूट-कूट कर भरा था। उधर, लेफ्टिनेंट बनने के बाद उसके पैतृक गांव और मामा के गांव में खुशी का माहौल है। परिजनों ने गांव में मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई दी।