सारण की बेटी अंकिता ने CA परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

सफलता की कहानी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में मांझी प्रखण्ड के झखरा ताजपुर निवासी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी की पुत्री अंकिता कुमारी ने सफलता प्राप्त की । अंकिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल एकमा से करने के बाद बीकॉम की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्विद्यालय से की है । अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया । सफलता के बाद उसके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

अंकिता की शिक्षा का प्रारंभ गांव के सरकारी स्कूल से हुआ था, जहां उन्होंने अपनी मौलिक शिक्षा पूरी की। उनके माता-पिता ब्रजेन्द्र कुमार सिंह ने हमेशा उनके पढ़ाई में समर्थन दिया और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाया। अंकिता ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की और अपने इच्छाशक्ति और मेहनत से सीए परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए।

उनकी सफलता ने उनके परिवार को गर्वान्वित किया और गांव में उत्साह का माहौल बनाया। गांव के लोगों के लिए अंकिता की यह सफलता एक प्रेरणा है, जो उन्हें शिक्षा और संघर्ष के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।