छपरा

Saran News: कर्तव्य के प्रति लापरवाह इंस्पेक्टर से SSP ने छीनी थानेदारी, कर दिया लाइन हाजिर

मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार लाइन हाजिर

छपरा। कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेश उल्लंघन और अनुशासनहीनता जैसे गंभीर आरोपों के कारण मशरक थानाध्यक्ष पु०नि० रणधीर कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र से अनुमोदन प्राप्त कर की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त के अग्रसारण में लापरवाही

मशरक थाना कांड संख्या–367/25 (दिनांक–27.08.2025) में गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी उपरांत उसके अग्रसारण (फॉरवर्डिंग) में गंभीर लापरवाही बरती गई थी। जांच में यह पाया गया कि थानाध्यक्ष ने कनीय स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान नहीं किया। इतना ही नहीं, थाना स्तर पर समस्या उत्पन्न होने पर उन्होंने उसे कनिष्ठ अधिकारियों के भरोसे छोड़ दिया। जांच प्रतिवेदन में इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, आदेश उल्लंघन और मनमानेपन की श्रेणी में माना गया।

सारण SSP की कार्रवाई से अपराधियों की शामत, 152 अभियुक्तों को भेजा सलाखों के पीछे

पूर्व में भी रहे विवादों में घिरे

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मशरक थाना कांड संख्या–299/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की अदला-बदली का मामला सामने आया था। साथ ही पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल के साथ अनुशासनहीन व्यवहार का आरोप भी लगा था। इन मामलों पर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन अब तक उन्होंने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया।

जांच के बाद हुई कार्रवाई

इन आरोपों की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा की गई थी। जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र से अनुमोदन प्राप्त किया गया। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने आदेश जारी कर पु०नि० रणधीर कुमार को मशरक थानाध्यक्ष पद से हटाकर पुलिस केंद्र, सारण में लाइन हाजिर कर दिया।

ATS और होमगार्ड जवानों का बढ़ा भत्ता, सरकार के कदम से मनोबल हुआ मजबूत

लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं

सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता, आदेश उल्लंघन और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस बल से अपेक्षा है कि प्रत्येक पदाधिकारी कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा और पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close