क्राइमछपरा

सारण में SSP का आदेश: सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बलों की होगी तैनाती

Chhapra Crime Meeting: सारण जिला में विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, अपराध नियंत्रण तथा पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार, सारण में माह दिसंबर 2025 की अपराध निरोध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण गोष्ठी की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), परि. पुलिस उपाधीक्षक, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष, सभी शाखा प्रभारी एवं अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Wanted Criminal: सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड अपराधी निकेश राय को किया गिरफ्तार

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता, लंबित कांडों के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। आगामी गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने पर कविशेष बल दिया गया। एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि वे कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके और आम जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो।

सारण पुलिस ने वांटेड कुख्यात अपराधी पुष्कर पांडेय को किया गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले है दर्ज

सारण एसएसपी ने दिए  निर्देश

  • शांति समिति की बैठक, निरोधात्मक कार्रवाई, डीजे पर प्रतिबंध तथा संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती।
  • थाना आगंतुक पंजी का नियमित संधारण और प्रत्येक आगंतुक का पूरा विवरण दर्ज करना।
  • वारंटियों के विरुद्ध S-Drive चलाकर वारंट/सम्मन/कुर्की का निष्पादन और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
  • प्रतिदिन प्लान ड्यूटी एवं लगातार वाहन चेकिंग, विशेषकर रात्रि गश्ती के दौरान।
  • मास्क, गमछा, मफलर लगाए संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाइकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी।
  • थाना परिसर में डायरी राइटिंग कैंप लगाकर लंबित कांडों का निष्पादन।
  • शिकायत/सुझाव पेटी की प्रतिदिन जांच और त्वरित निवारण।
  • Know Your Police कार्यक्रम एवं जनता दरबार का आयोजन।
  • प्रत्येक रविवार स्वच्छता अभियान, सबसे स्वच्छ थाना को पुरस्कार।
  • असामाजिक तत्वों पर बी.एन.एस. की धारा-126 एवं बी.एन.एस.एस. की धारा-107 के तहत कार्रवाई।
  • प्रत्येक रविवार गुंडा परेड एवं गुंडा पंजी अद्यतन।
  • ERSS के तहत प्राप्त शिकायतों पर 20 मिनट के अंदर रिस्पॉन्स।
  • जनता से नम्र, शालीन व्यवहार एवं समयबद्ध पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन।
  • भूमि विवाद बैठकों में मामलों का त्वरित निपटारा।
  • स्पीडी ट्रायल हेतु कांड चिन्हित करना।

नवंबर माह 2025 में अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई (डाटा टेबल)

अपराध का प्रकारगिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या
हत्या16
हत्या का प्रयास132
दहेज हत्या05
लूट05
आर्म्स एक्ट22
एनडीपीएस एक्ट03
फिरौती हेतु अपहरण04
अपहरण25
पॉक्सो एक्ट07
बलात्कार06
एससी/एसटी एक्ट10
पुलिस पर हमला06
दहेज अधिनियम03
आईटी एक्ट04
अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड55
चोरी13
स्नैचिंग01
खनन16
मद्यनिषेध650
वारंट331
अन्य कांड61
कुल गिरफ्तार अभियुक्त1375

अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े

विवरणसंख्या
निष्पादित वारंट1462
निष्पादित कुर्की93

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

advertisement

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button