सारण SP ने 2 घूसखोर पुलिस पदाधिकारी को किया निलंबित

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला क्राइम और करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस के नीति को प्रतिशत लागू करने के लेकर तात्पर्य है। जब से उन्होंने सारण के एसपी का कमान संभाला है तब से लगातार भ्रष्ट तथा लापरवाह पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। एक बार फिर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया है। सारण जिले के गड़खा अमनौर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित किया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गड़खा थाना के अनुसंधान करता पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र मंडल के द्वारा परिवादी से कांड के अनुसंधान में खर्च के नाम पर ₹2000 लेने का आरोप प्रथम दृश्य सत्य प्रतीत होने के आलोक में निलंबित कर दिया गया है। वही अमनौर थाना के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमारी के द्वारा अपरहणिता के बरामड़की के लिए राज्य से बाहर जाने के लिए आवेदक से रेलवे का टिकट बुकिंग करने का आरोप प्रकाश में आया है।

प्रारंभिक जांच में यह आरोप सत्य प्रतीत होने पर गुंजन कुमारी को निलंबित कर दिया गया है।