छपरा। सारण पुलिस में कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में सारण जिला के अमनौर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई। सारण एसपी कुमार आशीष ने अमनौर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।
इंटरनल कंप्लेन कमेटी ने जांच के बाद कार्रवाई की है। अमनौर थानाध्यक्ष का निलंबन पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। निलंबन की जानकारी एसपी कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
एसपी कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस अमनौर थानाध्यक्ष जफरुद्दीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के खिलाफ स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
Publisher & Editor-in-Chief