क्राइमछपरा

Crime Story: सारण में शराब माफिया से लेकर गैंगस्टर तक घुटनों पर, 15 हजार से ज्यादा अपराधी जेल की सलाखों के पीछे

कानून से टकराया तो मिट गया! 2025 में सारण पुलिस का जीरो टॉलरेंस संदेश

छपरा। कानून-व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल करते हुए वर्ष 2025 में सारण पुलिस ने अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेध और न्यायिक कार्रवाई के मोर्चे पर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के सशक्त नेतृत्व और सतत निगरानी में जिले भर में संगठित एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध व्यापक, ठोस और परिणामोन्मुखी अभियान चलाए गए, जिनका सीधा असर अपराध दर पर पड़ा।

ये भी पढ़ें: शोषण के अंधेरे से आज़ादी की ओर ‘नया सवेरा’, सारण SSP को उत्कृष्ट योगदान के लिए DGP ने किया सम्मानित

संगीन अपराधों में 15,415 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

01 जनवरी 2025 से 28 दिसंबर 2025 की अवधि में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित विभिन्न संगीन अपराधों में 15,415 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। यह कार्रवाई साफ तौर पर दर्शाती है कि अपराधियों के लिए सारण अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा।

न्यायिक प्रक्रिया में तेजी


फरार और कानून से भाग रहे अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सारण पुलिस ने इस दौरान 23,468 वारंट, 19,204 सम्मन, 3,667 इस्तेहार और 1,125 कुर्की का सफल निष्पादन किया। इससे न केवल लंबित मामलों में प्रगति हुई, बल्कि अपराधियों में कानून का भय भी स्थापित हुआ।

छपरा शहर में खानुआ नाला अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, DM ने दिया सख्त आदेश

अपराध से अर्जित संपत्ति पर चोट


बी.एन.एस.एस. की धारा 107 के तहत 52 अपराधियों को चिन्हित करते हुए 19 मामलों में न्यायालय को प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें 11 अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किए गए। वहीं, धारा 126 और 135 के अंतर्गत 65,023 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई और 22,887 लोगों से बंध-पत्र भरवाया गया, जिससे संभावित अपराधों पर समय रहते रोक लगी।

कड़े कानून का असर


सी.सी.ए. की धारा 3 के तहत 651 व्यक्तियों और धारा 12 के तहत 11 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। संगीन अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 152 अवैध आग्नेयास्त्र, 408 कारतूस, 1,77,772.30 लीटर शराब, भारी मात्रा में गांजा, स्मैक और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

मद्यनिषेध पर निर्णायक वार


बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत चलाए गए विशेष अभियानों में 1,383 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया और करीब 12,88,385 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके साथ ही भारी मात्रा में स्वर्ण-चांदी के आभूषण, नकद राशि और अन्य सामान भी जब्त किए गए।

एंटी क्राइम अभियान और चुनावी सुरक्षा


एंटी क्राइम अभियानों के तहत अवैध वाहनों, हथियारों, शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की गई। पर्व-त्योहारों एवं बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दौरान सघन गश्त, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और त्वरित हस्तक्षेप के चलते जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित किया गया।

Pan Card–Aadhaar Link Alert: साल खत्म होने से पहले निपटा लें ये 3 जरूरी काम, नहीं तो लग सकता है भारी जुर्माना

सारण पुलिस का संकल्प


सारण पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और अपराध मुक्त समाज के लक्ष्य के साथ लगातार सक्रिय है। वर्ष 2025 की ये उपलब्धियां न केवल प्रभावी पुलिसिंग का प्रमाण हैं, बल्कि यह संदेश भी देती हैं कि कानून तोड़ने वालों के लिए सारण में कोई जगह नहीं है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close