क्राइमछपरा

Saran News: रातों-रात टूटा जुए का नेटवर्क, पुलिस ने छापेमारी कर 14 जुआरियों को दबोचा

ताश की गड्डी और हजारों नकद जब्त

छपरा। अवैध जुआ और जुआरियों के खिलाफ सारण पुलिस ने एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के स्पष्ट निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गरखा थाना क्षेत्र में दो अलग–अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने कुल 14 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ताश की गड्डियों के साथ भारी मात्रा में नकद राशि भी बरामद की है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुआ कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

गुप्त सूचना पर पहली छापेमारी, 6 जुआरी धराए

गरखा थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मोतिराजपुर स्थित गंडकी नदी के पश्चिम बगीचे में चोरी–छिपे जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही गरखा थाना पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जुआ खेल रहे 6 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वहां से एक ताश की गड्डी और 18,000 रुपये नकद बरामद किए।

जानकीनगर बाजार के पास दूसरी कार्रवाई, 8 और गिरफ्तार

इसी क्रम में पुलिस को दूसरी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जानकीनगर बाजार के पूरब दिशा स्थित बगीचे में भी जुए का अवैध अड्डा संचालित हो रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही गरखा थाना पुलिस ने वहां भी छापेमारी की। इस दौरान 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। मौके से एक ताश की गड्डी और 7,500 रुपये नकद जब्त किए गए।

कुल 25,500 रुपये नकद बरामद, मामला दर्ज

दोनों स्थानों से बरामद सभी सामानों को जब्त कर गरखा थाना कांड संख्या–977/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गरखा थाना क्षेत्र के साथ–साथ आसपास के इलाकों के लोग शामिल हैं, जिनमें सजिर साई, रामायण महतो, श्रवण राय, रंजित कुमार, श्यामू साह, मनोज कुमार पाण्डेय, बबलू राय, तारकेश्वर राय, श्यामबाबू माँझी, महेश सिंह, उपेन्द्र माँझी, बिजली राय, विकाश सिंह एवं दिनेश माँझी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सारण पुलिस की इस कार्रवाई को कानून–व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close