
छपरा। सारण जिले में अपराध नियंत्रण और शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और विभिन्न मामलों में वारंट का निष्पादन किया गया। इस अभियान में कुल-52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-09, शराब सेवन-12, हत्या के प्रयास में-05, वारंट में-18, अपहरण में-01, एससी/एसटी एक्ट में-01, आर्म्स एक्ट में-02 एवं चोरी में-04 अभियुक्त शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए ऐसे विशेष अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। इस अभियान के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।





पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 52 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 152 वारंट, 111 सम्मन, 21 इश्तेहार एवं 12 कुर्की का निष्पादन किया गया।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-79 वाहनों से 1,49,500 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-389.60 ली०, विदेशी शराब-744 ली0, मोटरसाइकिल-05, मोबाइल-04, ट्रैक्टर-01, पिकअप-01, इ-रिक्शा-01 एवं अपहृता-02 बरामद ।
Publisher & Editor-in-Chief