छपरा। सारण पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल हुई है। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में उमधा के पास नेशनल हाइवे से एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से जांच के क्रम में एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने प्रेस रिलीज के जरिये बताया की गिरफ्तार अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र प्रदूमन उर्फ पसेरी है। उसके पास से एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने कहा की उसके खिलाफ कुल आठ अलग अलग थानो में मामला दर्ज है। जिसमें चार मुफ्फसिल, दो गरखा तथा एक गौरा व एक जलालपुर में दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधी को मुफ्फसिल थाना में पहले से दर्ज आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी सारण लोकसभा आम चुनाव को लेकर पुलिस पुरी तरह से लगी है और लगतार लंबे समय से फरार अपराधियों एवं शराब तस्करों, चुनाव में पहले से दागी को चिन्हित कर जेल भेजनें के लिए लगतार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह सफलता मिली है। छापेमारी दल में मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
Publisher & Editor-in-Chief