छपराराजनीति

मुस्लिम वोटिंग पर सारण के सांसद रूड़ी के बयान से हलचल, बोले-राजद-मोह तोड़ें मुसलमान

मुस्लिम समाज अच्छा है, पर उनकी राजनीतिक दिशा गलत जगह जा रही

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत और महागठबंधन की करारी हार के बाद राजनीतिक हलचल तेज है। इसी क्रम में सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने एक निजी चैनल से बातचीत में बड़ा बयान देते हुए कहा कि “बिहार के मुसलमान खराब नहीं हैं, वे बहुत अच्छे हैं। छपरा के मुसलमान भी बेहद अच्छे हैं, लेकिन किसी कारणवश उनका वोट सीधे राजद के पक्ष में जा रहा है, जिससे उनकी सकारात्मक और लोकतांत्रिक छवि धूमिल होती है।”

रूड़ी बोले – वोटिंग पैटर्न ने बदली सियासी तस्वीर

सांसद रूड़ी ने कहा कि इस चुनाव ने यह साफ कर दिया है कि मुसलमानों का वोट बड़े पैमाने पर राजद के पक्ष में एकतरफा गया है। उन्होंने कहा कि “जिस दिन बिहार के मुसलमान राजद के चंगुल से बाहर निकल जाएंगे, उस दिन उनका सम्मान और राजनीतिक पहचान बिहार में और मजबूत होगी।”

रूड़ी ने दावा किया कि विकास के मामलों में बिहार काफी आगे बढ़ चुका है। अपने संसदीय क्षेत्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर सड़कें, 24 घंटे बिजली और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। “बिहार बदल चुका है, लेकिन आकर्षण अब भी राजद और कांग्रेस की तरफ है। इस राजनीतिक मोह से बाहर निकलना पड़ेगा,” उन्होंने कहा।

महागठबंधन की हार पर भी कसा तंज

रूड़ी ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने विकास के मुद्दों पर एनडीए को समर्थन दिया है। उनका कहना था कि जातीय समीकरणों और परंपरागत वोट बैंक के सहारे चुनाव जीतने का दौर अब खत्म हो रहा है, इसलिए कुछ वर्गों को राजनीतिक निर्णय का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए।

सियासत में नई बहस छेड़ने वाला बयान

सांसद का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन में हार के कारणों की खोज जारी है। रूड़ी के इस वक्तव्य ने सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है और यह आने वाले दिनों में राजनीतिक प्रतिक्रिया को और तेज करेगा।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close