सारण:मशरक जंक्शन पर बन रहें मॉडल आरपीएफ बैरक का इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सारण: मशरक जंक्शन पर बन रहे आरपीएफ बैरक समेत आरपीएफ पोस्ट का सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। मौके पर मशरक जंक्शन आरपीएफ चौंकी प्रभारी लालमन प्रसाद, कांस्टेबल मुकेश कुमार , रामानुज प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहें। आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने मशरक जंक्शन पर अवस्थित आरपीएफ चौंकी और जंक्शन के प्लेटफार्म का निरीक्षण किया वही नव निर्मित मांडल आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया।

मौके पर उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सभी सतर्क रहें ट्रेनों में अवैध शराब की डिलेवरी पर विशेष नजर और अवांछनीय तत्वों पर नकेल कसने का आदेश दिया। वही सभी को कार्य के प्रति और भी मुस्तैद रहने की चेतावनी भी दी और कहा कि यदि आप में मुस्तैदी बरकरार रहेंगी तो अपराध व अपराधी अपने ही दूर हो जाएंगे।

वही उन्होंने मीडिया को बताया कि आरपीएफ रेल संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं मशरक जंक्शन पर तैनात आरपीएफ जवानों की मदद से प्लेटफ़ॉर्म पर असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।