Operation Sindoor: सारण DM ने की हाईलेवल मीटिंग, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी का दिया आदेश


छपरा। देश में ऑपरेशन सिन्दुर (Operation sindoor) चल रहा है। इसको लेकर जिले में सामान्य विधि व्यवस्था बनाए रखने और हर परिस्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त सहित सभी जिलेस्तरीय व प्रखंडस्तरीय अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी व बीडीओ जुड़े थे।
संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर
जिलाधिकारी अमन समीर (Aman Samir, Dm Saran) ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सजग और सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी उपलब्ध माध्यमों से आसूचना संकलन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत दी जाए। छोटी से छोटी सूचना पर भी त्वरित जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन लेने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें:
सारण में होमगार्ड के 690 पदों पर बहाली, RFID चीपयुक्त जैकेट पहनकर देनी होगी परीक्षा
महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा होगी सुदृढ़
डीएम ने सभी महत्वपूर्ण सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा ऑडिट कराने और उसमें पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
होटल-लॉज में आने वालों पर विशेष निगरानी
होटलों और लॉज में ठहरने वाले लोगों की सही पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी होटल मालिकों को निर्देशित किया गया है कि बिना वैध पहचान के किसी को भी कमरा नहीं दिया जाए, और इसका अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाए।
सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी
डीएम ने सोशल मीडिया (Social Media) की सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अफवाह, भ्रामक या आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को चौबीसों घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट या वायरल मैसेज पर त्वरित रिस्पॉन्स अनिवार्य किया गया है।
ये भी पढ़ें: Railway News: रेलवे का बड़ा ऐलान, जरूरत पड़ी तो चलेगी फौजी स्पेशल ट्रेन
कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए टीम अलर्ट
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त और स्थानीय स्तर पर जन संवाद के माध्यम से शांति बनाए रखें। सभी थानों और प्रशासनिक इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वे टीम भावना से कार्य करें। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई यह बैठक विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और किसी भी असामाजिक तत्व या अफवाह को रोकने की गंभीर तैयारी का संकेत है। प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून-व्यवस्था से समझौता करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
