सारण DM ने ठेकेदारों को दिया अल्टीमेटम! ग्रामीण सड़कों और पुलों का निर्माण जल्द शुरू करें
कार्यपालक अभियंता पर होगी कार्रवाई

छपरा। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण कार्य प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत संचालित सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य रहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में निर्देश दिया कि संबंधित सभी सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य 15 सितंबर, 2025 तक हर हाल में प्रारंभ होना चाहिए। इसके लिए सभी कार्यपालक अभियंता अभी से ही प्रयुक्त सामग्रियों को कार्यस्थल पर गिराना सुनिश्चित करें और आवश्यक कार्रवाई को पूरा करें।
साप्ताहिक रिपोर्ट अनिवार्य
डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट साप्ताहिक आधार पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी संवेदक द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो उसका कार्य आवंटन पत्र रद्द कर विभागीय निदेशानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अभियंताओं को भी चेतावनी
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निर्माण कार्य समय पर शुरू नहीं हुआ, तो संबंधित कार्यपालक अभियंता पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
विकास योजनाओं में तेजी की जरूरत
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के तहत सड़कों और पुलों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। ऐसे में कार्य में ढिलाई बरतने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।