
छपरा। महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज क्षेत्र से बिहार के विभिन्न शहरों—सीवान, छपरा, थावे और अन्य गंतव्यों की ओर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष रिंग रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह विशेष अनारक्षित गाड़ी 07 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन संचालित होगी।
रेलवे के अनुसार, दो विशेष गाड़ियों—05101 और 05102—का संचालन किया जाएगा, जो झूसी से वाराणसी, मऊ, भटनी, सीवान, थावे, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी होते हुए पुनः झूसी तक का सफर तय करेंगी।





गाड़ियों का संचालन समय:
05101 झूसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल
झूसी से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी
वाराणसी से 11:40 बजे
छपरा से 16:30 बजे
सीवान से 20:35 बजे
मऊ से 23:15 बजे
वाराणसी सिटी से 01:20 बजे
झूसी वापसी 04:15 बजे
05102 झूसी-बनारस-मऊ-भटनी-सीवान-थावे-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल
झूसी से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान करेगी
वाराणसी से 16:55 बजे
सीवान से 21:55 बजे
छपरा से 02:00 बजे
वाराणसी सिटी से 06:00 बजे
झूसी वापसी 09:00 बजे
कोच की संख्या
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में 14 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के कोच होंगे, साथ ही 02 एस.एल.आर.डी. कोच जोड़कर कुल 16 कोचों की व्यवस्था की गई है।
रेलवे ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें और इस विशेष सेवा का लाभ उठाएं। इस पहल से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सफर के दौरान काफी राहत मिलेगी।
Publisher & Editor-in-Chief