सारण के व्यवसायी राजेश हत्याकांड का उद्भेदन, हथियारों के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा । सारण जिले की एकमा सहित विभिन्न थानों की पुलिस व जिला आसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में एकमा थाना क्षेत्र के एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के समीप में बीते 8 अक्टूबर को किराना व गल्ला के प्रमुख व्यवसायी राजेश प्रसाद की गोली मारकर की गई हत्या सहित लूट व गोलीबारी की विभिन्न मामलों की जांच के बाद उद्भेदन कर दिया गया है। सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ के हंसवापर बाबा हंसनाथ मंदिर के समीप डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीते 14 नवंबर को एकमा थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई, सारण को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ हंसवापर स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो चाकू और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-487/23, दिनांक-14.11.2023, धारा-399/402/307/353 आईपीसी एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि पूछताछ के दौरान एकमा थाना कांड संख्या-417/23 में गिरफ्तार अपराधी गोविदा उर्फ ​​मूसा एवं चिंटू कुमार ने बीते 8 अक्टूबर को एकमा बाजार के व्यवसायी राजेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उक्त हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार, दोनों मोटरसाइकिल, मृतक से छीना गया झोला व अन्य कागजात भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही एकमा थाना कांड संख्या- 479/23 एवं 480/23 में 1 नवंबर को एकमा थाना के परसागढ़ में घटना घटी थी।
गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। यह अपराधी एकमा थाना कांड संख्या 401/23 एवं कांड संख्या 328/23, जिसमें उसने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि इन मामलों में गोविदा उर्फ ​​मूसा, चिंटू कुमार और मुकेश कुमार सोनी उर्फ ​​बिहारी को रिमांड पर लिया जायेगा। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता:

1. गोविंदा उर्फ ​​मूसा, पिता विजय मांझी, निवासी हंसराजपुर, थाना-एकमा, जिला-सारण।
2. चिंटू कुमार, पिता स्व. शम्भू प्रसाद, निवासी हंसराजपुर, थाना-एकमा, जिला-सारण।
3. मुकेश कुमार सोनी उर्फ ​​बिहारी, पिता छोटेलाल सोनी, सा. महुअल बाजार, थाना हुसैनगंज, जिला-सीवान।
4. पंकज कुमार, पिता स्व. शम्भूनाथ साह, सा. मखनुपुर थाना एमएच नगर, जिला सीवान।
5. मो. नैयाज, पिता खलील मियां, स्व. जैतपुर साईं टोला, थाना दाउदपुर, जिला- सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त गोविंदा उर्फ ​​मूसा व चिंटू कुमार का यह रहा है आपराधिक इतिहास:

सारण पुलिस प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्त गोविंदा उर्फ ​​मूसा व चिंटू कुमार का आपराधिक इतिहास इस प्रकार रहा है:

1. एकमा थाना कांड संख्या-366/20, धारा-461/379 आईपीसी.

2. एकमा थाना कांड संख्या 186/21 धारा 461/379 आईपीसी.

3. एकमा थाना कांड संख्या-328/23 धारा-394 आईपीसी.

4. एकमा थाना कांड संख्या-376/23 धारा-399/402/413/414 आईपीसी एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स

5. एकमा थाना कांड संख्या 401/23 धारा 392 आईपीसी.

6. एकमा थाना कांड संख्या- 479/23, धारा-307/34 आईपीसी एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट।

7. एकमा थाना कांड संख्या-480/23, धारा-386/307/506/324/34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट।

8. एकमा थाना कांड संख्या 417/23 धारा 302/34 आईपीसी।

जब्त/बरामद सामानों का विवरण:

1. देशी कट्टा: तीन

2. जिंदा कारतूस: आठ

3. मोबाइल: छह

4. चाकू : दो

5. खोखा: एक

6. मोटरसाइकिल: दो

7. मृतक राजेश प्रसाद से छीना गया झोला सहित अन्य कागजात

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी:

एकमा थानाध्यक्ष, बनियापुर थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।