छपरा में RTA सचिव ने की बसों के परमिट और फिटनेस की जांच, 55 हजार रुपये जुर्माना वसूला

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की सचिव सुधा गुप्ता ने बसों की गहन जांच की। इस जांच अभियान के दौरान बसों के परमिट, बीमा, फिटनेस और अन्य संबंधित दस्तावेजों की विस्तृत समीक्षा की गई।

जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन पाए गए। इनसे कुल 55,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने बताया कि कई वाहनों के परमिट की शर्तों का पालन नहीं हो रहा था, वहीं कुछ के बीमा और फिटनेस प्रमाण पत्र अद्यतन नहीं थे।

प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने पूर्व में निर्देश दिया था कि परमिट, बीमा और फिटनेस को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आयुक्त ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस जांच अभियान के दौरान कई वाहनों का परमिट भी रद्द किया गया। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।