छपरा :पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से बलिया-सियालदा एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय से एक शराब तस्कर को पिट्ठू बैग व प्लास्टिक के थैला में रखे शराब के साथ मंगलवार को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सिंह ने बताया की लोक सभा आम चुनाव को लेकर छपरा जंक्शन पर लगतार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ख़री बलिया सियालदाह एक्सप्रेस के कोंच संख्या एस पांच से शौचालय के पास से एक पिट्ठू बैग व प्लास्टिक के थैला के सांथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शराब तस्कर जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा निवासी अवधेश राय के पुत्र नीतेश कुमार के रूप में पहचान हुई है । कला पिट्ठू बैग के चेक करने पर 24 पीस किंग फिशर स्ट्रांग बियर प्रत्येक 500 एमल कीमत प्रत्येक 130 रुपय तथा प्लास्टिक के झोले में 06 बोतल रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट प्रीमियम व्हिस्की प्रत्येक 750 एमल कीमत प्रत्येक 720 रुपय तथा 04 बोतल मैजिक मोमेंट रीमिक्स अरेंज फ्लावर वोडका प्रत्येक 750 एमल कीमत प्रत्येक 670 रुपया है कुल बरामद शराब की कीमत 10120रुपया हैं।
तस्कर पूछे जाने पर बताया गया कि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी है इसलिए उत्तर प्रदेश से शराब बिहार ले जाकर अवैध लाभ लेकर बेचते हैं। चेकिंग अभियान में उप निरिक्षक विशाल, एएसआई आदित्य प्रकाश सिंह, एएसआई विजय रंजन मिश्रा, सिटी रामजी यादव संयुक्त रूप से शामिल थे।
बरामद शराब को राजकीय रेलवे पुलिस को सौप दिया गया है। छपरा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।
Publisher & Editor-in-Chief