Railway News: छपरा से होकर चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस समेत 5 ट्रेनों का मार्ग बदला, 6 पैसेंजर ट्रेन रद्द

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के दुल्लहपुर-जखनियां-सादात खण्ड पर ब्रिज संख्या-106 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्गपरिवर्तन, निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

  1. गोरखपुर से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारितमार्ग मऊ-वाराणसी जं.-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलाईजायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी ठहराव दुल्लहपुर, जखनियां, सादात, औंड़िहार, वाराणसीसिटी, वाराणसी जं., चौखण्डी, सेवापुरी, कापसेठी, परसीपुर, भदोही, मोढ़, सुरियावां, सराय कंसराय स्टेशनोंपर नहीं रहेगा।
  2. सीतामढ़ी से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारितमार्ग छपरा-मऊ-भटनी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के रास्तेचलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दाउदपुर, एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान,जीरादेई, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, सलेमपुर, लार रोड, बेलथरा रोड, मऊ जं., जखनियां स्टेशनों पर नही रहेगा।
  3. बांद्रा टर्मिनस से 10 मार्च, 2025 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-औड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
  4. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 मार्च, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुरएक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी जं.-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ केरास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी ठहराव सराय कंसराय, सुरियावां, मोढ़, भदोही,परसीपुर, कापसेठी, सेवापुरी, चौखण्डी, वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, औंड़िहार, सादात, जखनियां एवंदुल्लहपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  5. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 मार्च, 2025 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी जं.-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ केरास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी ठहराव भदोही एवं वाराणसी जं. स्टेशनों परनहीं रहेगा।

निरस्तीकरण-

  1. भटनी से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 65107 भटनी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  2. वाराणसी सिटी से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 55138 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त
  3. रहेगी।
  4. भटनी से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 55137 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  5. मऊ जं. से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 65134 मऊ जं.-दोहरीघाट मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  6. दोहरीघाट से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 65133 दोहरीघाट-मऊ जं. मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

  1. – छपरा से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ जं. पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ जं.-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
  2. – वाराणसी सिटी से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस मऊ जं. से चलाई जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-मऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
  3. – वाराणसी सिटी से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस मऊ जं. से चलाई जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-मऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
  4. – गोरखपुर कैंट से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ जं पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ जं-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
  5. – लखनऊ जं. से 10 मार्च, 2025 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपु स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
  6. – वाराणसी सिटी से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.-एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  7. – मऊ जं. से 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 65131 मऊ जं.-प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी मऊ जं.-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।