Special Train: छपरा जंक्शन से आनंद विहार तक चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
छपरा से दो फेरों में चलेगी विशेष ट्रेन

छपरा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में भीड़ को देखते हुए छपरा और आनंद विहार टर्मिनस के बीच एक विशेष अनारक्षित गाड़ी चलाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी दो फेरों के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 05317/05318 छपरा–आनंद विहार टर्मिनस–छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 5 एवं 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को छपरा से तथा 6 एवं 13 जुलाई 2025 (रविवार) को आनंद विहार टर्मिनस से किया जाएगा।
Train News: रांची-बनारस एक्सप्रेस में लगेगा एक्सट्रा AC कोच, ट्रेन में सीट की कमी होगी दूर |
यहां देखिए समय-सारणी
05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 एवं 12 जुलाई,2025 को छपरा से 19.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 21.05 बजे, देवरिया सदर से 22.10, गोरखपुर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.50 बजे, गोण्डा से 02.25 बजे, सीतापुर से 05.10 बजे, सीतापुर सिटी से 05.30 बजे, शाहजहाँपुर से 06.10 बजे, बरेली से 07.20 बजे तथा मुरादाबाद से 09.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 12.30 बजे पहुंचेगी।
सीवान और गोरखपुर के यात्रियों को भी फायदा
वापसी यात्रा में 05318 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 एवं 13 जुलाई,2025 को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.20 बजे, बरेली से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 22.02 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.20 बजे, गोण्डा से 03.05 बजे, बस्ती से 04.50 बजे, गोरखपुर से 06.10 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी।
Bharat Gaurav Train: “श्रीरामायण यात्रा” पर निकलेगी ट्रेन, अयोध्या से रामेश्वरम तक कीजिए तीर्थयात्रा |
ट्रेन में लगेगा 22 कोच
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
विशेष बातें:
- यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित (Unreserved) होगी, यानी सामान्य टिकट पर यात्रा संभव है।
- यात्रा के दौरान सभी यात्री अपने साथ फोटो पहचान पत्र अवश्य रखें।
- यह ट्रेन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और त्योहार व अवकाश सीजन की सुविधा के लिए चलाई जा रही है।
Railway Ticket Fare: यात्रियों ध्यान दें! 1 जुलाई से रेलवे किराया नई दरों पर, जानिए आपकी जेब पर कितना असर |
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ से बचने के लिए पहले से स्टेशन पर पहुंचें। यह विशेष ट्रेन सीमित दिनों के लिए है, इसलिए अधिकतम लाभ उठाने के लिए समय रहते यात्रा की योजना बनाएं।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP







