JOBS: छपरा सिविल कोर्ट में कई पदों पर निकली बहाली, 10 सितंबर तक करें आवेदन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। अगर आप रोजगार की तलाश में है और रोजगार के लिए भटक रहें है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। छपरा सिविल कोर्ट के जिला विधिक सेवा प्राधिकार में विभिन्न पदों पर अनुबंध के आधार पर बहाली निकाली गयी है। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि  श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेमनगर, काजरिया टाईल्स के सामने, रेडियेन्ट आई०टी०आई के बगल में)  द्वारा  जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिविल कोर्ट, छपरा में ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क के 03 पद, रिसेप्शनिस्ट-सह- डाटा  इंट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट) के 03 पद, कार्यालय परिचारी के 01 पद ये लिए अनुबंध के आधार पर चयन किया जाएगा।

 उम्र सीमा निर्धारित:

 तीनों पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 59 वर्ष के बीच होना अवश्य होगा। ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क के लिए वेतन ₹20000/-, शैक्षणिक योग्यता- ग्रेजुएट होने के साथ-साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से टाइपिंग सर्टिफिकेट एवं अन्य आवश्यक योग्यता का होना आवश्यक है।

रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट), के लिए वेतन-  ₹19000/-, शैक्षणिक योग्यता- ग्रेजुएट होने के साथ-साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से टाइपिंग सर्टिफिकेट एवं अन्य आवश्यक योग्यता का होना आवश्यक है। इसके अलावा दोनों पदों हेतु सर्टिफिकेट ऑफ सीसीई (Customer Care Executive from Govt Registered institute) का प्रमाण पत्र अवश्य है। कार्यालय परिचारी के पद हेतु वेतन-13000/- एवं शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना आवश्यक है।तीनों पदों हेतु जॉब लोकेशन लैड्स कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा है।

     10 सितंबर तक कर सकते है आवेदन:

 तीनो पदों हेतु इच्छुक उम्मीदवार दिनांक  4 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक अपराह्न 5:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में विहिप प्रपत्र में आवेदन दे सकते हैं।  सभी आवेदक के लिए यह आवश्यक होगा कि उनका निबंधन 31 अगस्त 2024 के पूर्व नियोजननालय छपरा में हो। आवेदन करते समय अभ्यर्थी की आधार कार्ड की छाया प्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, शैक्षणिक योगिता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।