Saran News: चॉकलेट की चाहत बनी काल, एक साथ 3 मासूमों की गयी जान
दो बहन और एक भाई की दर्दनाक मौत, गांव में मातम का माहौल

छपरा। सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के लंगरपुर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। चॉकलेट खरीदने जा रहे तीन मासूम बच्चों की माही नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों बच्चे लंगरपुर गांव से चचरी पुल के रास्ते जादवपुर की ओर चॉकलेट खरीदने जा रहे थे।
इसी दौरान मही नदी के अस्थायी पुल (चचरी) को पार करते वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया और एक के बाद एक नदी में गिरते चले गए। बच्चों को बचाने की कोशिश में ग्रामीण आनंद ख़ाँ ने नदी में छलांग भी लगाई और काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तीनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्चों की पहचान
- सायरा बानो (12 वर्ष) – पिता: नसीब अंसारी
- साबू खातून (14 वर्ष) – पिता: नसीब अंसारी
- नूर आलम (12 वर्ष) – पिता: मंसूर आलम
परिजनों का हाल बेहाल
एक ही परिवार से दो बच्चों की मौत ने नसीब अंसारी और उनकी पत्नी को पूरी तरह तोड़ दिया है। वहीं, नूर आलम की मौत से मंसूर आलम का परिवार भी गहरे सदमे में है। मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले इन परिवारों में मातम पसरा है, मांओं का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बगल में मही नदी पर पुल का निर्माण कई महीनों से अधूरा पड़ा है। यदि वहां डायवर्सन (वैकल्पिक मार्ग) की व्यवस्था रहती, तो यह हादसा नहीं होता। ग्रामीणों ने इस घटना को प्रशासनिक उदासीनता बताया और शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की।
प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सांत्वना दी।