उत्तर प्रदेशछपरा

रेल यात्रियों को रेलवे की सौगात: बलिया-दादर और गोखरपुर-दादर विशेष ट्रेन के परिचालन अवधि का हुआ विस्तार

बलिया। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अत्याधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 01025/01026 दादर-बलिया-दादर विशेष गाड़ी एवं 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया जायेगा तथा विस्तारित अवधि में इन गाड़ियो का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा। ये गाड़ियां कुम्भ मेला अवधि (जनवरी एवं फरवरी, 2025 में) में श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज जं. के स्थान पर प्रयागराज छिवकी में ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग से चलायी जायेगी।

अवधि विस्तार-

 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 01, 03, 06, 08, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी, 14, 17, 19, 21 फरवरी तथा 03 मार्च, 2025 को किया गया है। यह गाड़ी 08 जनवरी से 21 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी।-

01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 03, 05, 08, 10, 19, 22, 24 एवं 26 जनवरी, 16, 19, 21, 23 फरवरी तथा 05 मार्च, 2025 को किया गया है। यह गाड़ी 10 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे पहुँचेगी।

दादर-गोरखपुर विशेष ट्रेन का अवधि विस्तार

 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 02, 04, 05, 07, 09, 16, 18, 19, 21, 23 एवं 25 जनवरी, 15, 16, 18, 20, 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को किया गया है। यह गाड़ी 09 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी।

 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 04, 06,  07, 09, 11, 18, 20, 21, 23, 25 एवं 27 जनवरी, 17, 18, 20, 22, 24 फरवरी तथा 03 मार्च, 2025 को किया गया है। यह गाड़ी 11 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close