रेल यात्रियों के रेलवे का तोहफा: मऊ-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का 9 फेरों के लिए हुआ अवधि विस्तार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेल यात्रियो को रोव के द्वारा तोहफा दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04823/04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष अवधि का विस्तार जोधपुर से 03 अगस्त से 28 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा मऊ से 05 अगस्त से 30 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 09 फेरों के लिए किया जायेगा।

प्रत्येक शनिवार को जोधपुर से चलेगी:

04823 जोधपुर-मऊ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 03 अगस्त से 28 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेड़ता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.24 बजे, डेगाना जं. से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे, कुचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, मण्डावर महुआ रोड से 01.10 बजे, खेरली से 01.27 बजे, नदबई से 01.44 बजे, भरतपुर से 02.10 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.00 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे तथा शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आजमगढ़ से 22.15 बजे तथा मोहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा का समय-सारणी :

वापसी यात्रा में 04824 मऊ-जोधपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 अगस्त से 30 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आजमगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ से 12.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.20 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, नदबई से 23.40 बजे, खेरली से 23.57 बजे, दूसरे दिन मण्डावर महुआ रोड से 00.15 बजे, बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधीनगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.36 बजे, कुचामन सिटी से 04.51 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.45 बजे तथा पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन में लगा है 18 कोच:

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।