छपरा

छपरा में ई-रिक्शा के चपेट में आने से होमगार्ड जवान की हुई मौत

छपरा। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकबंगला रोड स्थित शिशु पार्क के समीप सड़क हादसे में एक होम गार्ड जवान की मौत हो गयी। डीआईजी आवास पर तैनात एक होमगार्ड जवान चाय पीने के लिए अस्पताल चौक जा रहा था इसी दौरान थाना चौक की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित टोटो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे सड़क पर सिर के बल गिर पड़े। उनके सिर में गंभीर चोटे आई और हाथ भी टूट गया। इस दौरान टोटो चालक मौका देख भाग निकला।वही लावारिस हालत में सड़क किनारे तड़प रहे होमगार्ड जवान पर गुजर रहे राहगीरों के नजर पड़ी जिनके द्वारा उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां त्वरित इलाज शुरू किया गया।इलाज अभी चल ही रहा था इसी क्रम में उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान बिहार गृह रक्षा वाहिनीं के जवान (3793) रामाशंकर यादव के रूप में की गई है जो छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार छावनी निवासी स्व धर्मनाथ राय के इकलौते पुत्र थे। जिनकी तैनाती सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी आवास पर थी। जो सुबह में चाय नाश्ता के लिए सदर अस्पताल जा रहे थे जिनके साथ यह हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई है।

घटना के बाद मौत की सूचना परिजनों के साथ ही बिहार गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों को भी दी गई जिसके बाद वे सभी सदर अस्पताल पहुंचे।

बताते चले कि मृतक की पत्नी लीलावती देवी के अलावे घर में इकलौती बेटी परी कुमारी के सिवाय कोई नही है। वही सदर अस्पताल पहुंची पत्नी और इकलौती बेटी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

इस मामले में गृह रक्षा वाहिनीं के जिला अध्यक्ष और सचिव के द्वारा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया गया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया।
साथ ही जिला प्रशासन से इस घटना अविलंब त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बिना किसी वैध प्रमाण के नियम कानून को ताक पर रखकर फर्जी तरीके से टोटो वाहन और ऑटो चला रहे चालको के खिलाफ अभियान चलाकर समुचित कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही साथ चेतावनी भरे स्वर में कहा गया है कि अगर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का काम किया जायेगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close